Uttarakhand News: उत्तराखंड शासन ने किए चार आईएएस सहित 11 अधिकारियों के तबादले

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है। इस तबादले में चार IAS, दो PCS और सचिवालय सेवा के 11 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
रंजना राजगुरु से हटाया गया बाल विकास विभाग
IAS अधिकारी रंजना राजगुरु से बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है ,उनके स्थान पर नए अधिकारी की तैनाती की जाएगी।
अनुराधा पाल को मिली दोहरी जिम्मेदारी
अनुराधा पाल को अब आबकारी विभाग में अपर सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, वे पहले से ही आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं।
IAS अहमद इकबाल को मिला नया विभाग
अहमद इकबाल, जो अभी तक अपर सचिव ऊर्जा के पद पर कार्यरत थे, उन्हें अब आवास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, यह तबादला उनके प्रशासनिक अनुभव और जरूरत के अनुसार किया गया है।
नरेंद्र सिंह भंडारी को कौशल विभाग की जिम्मेदारी
IAS नरेंद्र सिंह भंडारी को अब अपर सचिव कौशल विकास विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, जिससे विभागीय तालमेल बेहतर हो सके।
PCS अधिकारियों में भी बदलाव
PCS अधिकारी लाल सिंह राणा से अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। वहीं, PCS नरेंद्र सिंह को अब कुलसचिव, आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
देखें सूची


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें