Uttarakhand News: भाई को बचाने के लिए गंगा में कूद गई दो बहनें
भाई को तो बचा लिया खुद डूब गईं
एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी
देहरादून। ऋषिकेश थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर कलां में गंगा नदी में दो नाबालिग बालिकाएं बह गईं। दोनों की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ ने सर्चिंग अभियान शुरु कर दिया है। नदी में बह रहे भाई को बचाने के लिए दोनों बहन नदी में कूदी थी। बहनों का भाई को बचाने का प्रयास सफल रहा। भाई सुरक्षित है, वहीं दोनों बहनों की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक आज 16 सितंबर को सूचना मिली कि गीता कुटीर आश्रम के पास गंगा घाट पर सुबह करीब 11:30 बजे दो बालिकाएं नदी में डूब गई है।
सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम द्वारा उप निरीक्षक पंकज खरोला के नेतृत्व में राफ्ट व डीप डाइविंग उपकरणों की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
दोनों बहनों ने अपनी जान की परवाह किए बिना गंगा में लगाई छलांग
बताया जा रहा है ये तीनों भाई-बहन गंगा घाट पर नहाने गए थे, जहां छोटा भाई तेज बहाव में बहने लगा जिसे बहता देख दोनों बहनों ने अपनी जान की परवाह किए बिना गंगा में छलांग लगा दी। छोटे भाई को तो स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया परन्तु दोनों बहनें लापता हो गईं।
बताया जा रहा है बच्चों के माता-पिता आश्रम के पास ही काम करते हैं। दोनों सोमवार को काम पर गए हुए थे तभी यह हादसा हो गया। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने उन्हें घटना की सूचना दी थी। जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची और बच्चियों के सर्च ऑपरेशन में जुटी है। दोनों लापता बहनों में साक्षी की उम्र 15 साल और वैश्वी की उम्र 13 साल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें