Uttarakhand News: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए , स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

देहरादून: Corona Virus in Uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण नए वैरिएंट के दो मामले सामने आए हैं, दोनों ही संक्रमित व्यक्ति राज्य के बाहर से आए हैं। प्रदेश की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टंडन ने जानकारी दी कि 22 मई 2025 तक देशभर में कोरोना के कुल 277 मामले सामने आ चुके हैं। अधिकांश केस तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल से रिपोर्ट हुए हैं।
डॉ. टंडन ने बताया कि उत्तराखंड में अभी कोई स्थानीय एक्टिव केस नहीं है, लेकिन दो लोग जो अन्य राज्यों से आए हैं, उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
पहला मामला गुजरात से ऋषिकेश आई 57 वर्षीय महिला का है, जो पूजा के लिए उत्तराखंड आई थीं। उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए और जांच के बाद संक्रमण की पुष्टि हुई। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
दूसरा मामला बेंगलुरु से उत्तराखंड आए एक डॉक्टर का है। उनमें भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।
राज्य सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है।
कोविड को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर, एडवाइजरी जारी
देहरादून। देश के कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बीच उत्तराखंड सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। चारधाम यात्रा और पर्यटन सीज़न के चरम पर होने के कारण बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग राज्य में आ रहे हैं। इनमें से कई लोग महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों से हैं, जहां कोविड मामलों में हाल ही में इजाफा देखा गया है।
संक्रमण का खतरा बढ़ा-
राज्य सरकार को आशंका है कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की भीड़ के कारण संक्रमण के मामले उत्तराखंड में भी बढ़ सकते हैं। इस खतरे को भांपते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य सचिव ने दिए निर्देश-
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा है कि फिलहाल राज्य में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता ज़रूरी है। सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को कोविड प्रबंधन को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।
जारी की गई गाइडलाइंस में ये बिंदु खास-
🔹 किसी भी पॉजिटिव केस की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए।
🔹 कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जाए, संदिग्ध मामलों की तुरंत जांच हो।
🔹 मरीजों की जानकारी नियमित रूप से IDSP पोर्टल पर अपडेट की जाए।
🔹 मास्क, हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों के पालन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए।
जनता से सहयोग की अपील-
स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे कोविड नियमों का पालन करें। बुखार, खांसी, या गले में खराश जैसे लक्षण होने पर तुरंत जांच कराएं और सार्वजनिक स्थानों से दूरी बनाए रखें।
सरकार तैयार, लेकिन सतर्कता ज़रूरी-
सरकार ने साफ किया है कि कोविड से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं, लेकिन संक्रमण की रोकथाम में जनता की सहभागिता सबसे अहम है। स्वास्थ्य विभाग हालात पर कड़ी निगरानी रखे हुए है और ज़रूरत पड़ने पर अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें