Uttarakhand News : कारगिल में वीरगति को प्राप्त हुआ उत्तराखंड का लाल
परिवार में मचा कोहराम
कल घर पहुंचेगा मेजर प्रणव नेगी का पार्थिव शरीर
देहरादून। उत्तराखंड का एक और लाल देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गया। कारगिल में तैनात उत्तराखंड के लाल प्रणव नेगी का निधन हो गया। प्रणय नेगी भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात थे। मंगलवार 29 अप्रैल देर रात को ही परिजनों को यह दुखद खबर मिली। प्रणव नेगी देहरादून के डोईवाला के थे। घटना की सूचना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताया जा रहा है कि कारगिल में मौसम खराब होने के बाद तबीयत बिगड़ने पर 29 तारीख की रात को उनके निधन की सूचना परिजनों को मिली है। उनका पार्थिव शरीर कल घर लाया जाएगा।
मेजर के पद पर तैनात थे प्रणव नेगी
मिली जानकारी के मुताबिक डोईवाला के प्रणव नेगी मेजर के पद पर तैनात थे। पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र नेगी ने बताया कि प्रणव 36 वर्ष के थे और 2013 में आईएमए से पास आउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बने थे। 94 मीडियम रेजिमेंट 18 आर्टिलरी बटालियन में तैनात मेजर प्रणव नेगी पुत्र सुदर्शन सिंह नेगी मूल रूप से कीर्तिनगर, टिहरी जिले के रहने वाले थे।
मेजर प्रणव नेगी की तीन साल पहले ही शादी हुई थी और उनका डेढ़ साल का बेटा है। प्रणव अपने घर के इकलौते चिराग थे। इस सूचना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें