Uttarakhand News: उत्तराखंड में शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया प्रारंभ , शिक्षा विभाग से बड़ी खबर

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादले को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है ,विभाग के स्तर पर अनिवार्य तबादलों में शामिल शिक्षकों की सूची पर फिलहाल काम किया जा रहा है, जिसे जल्द ही विभागीय वेबसाइट के माध्यम से जारी किया जाएगा। उधर शिक्षकों के स्तर पर इसके लिए आवेदन और विकल्प देने होंगे।
सुगम और दुर्गम से अनिवार्य तबादलों के दायरे में आ रहे शिक्षकों की लिस्ट 15 अप्रैल को जारी की जाएगी। शिक्षकों को स्कूल के प्रमुख के माध्यम से 20 अप्रैल तक सभी को अपने आवेदन व विकल्प मुख्य शिक्षा अधिकारी को मुहैया कराने होंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ.मुकुल कुमार सती ने तबादला कार्यक्रम के बाबत गाइड लाइन जारी की। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को www.schooleducation.uk.gov.in विभागीय वेबसाइट पर जारी होने वाली सूची में प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता, एलटी सभी शिक्षकों का ब्योरा रहेगा।
साथ ही रिक्त पदों का विवरण भी शामिल होगा। हर शिक्षक को दस विकल्प देने का अधिकार होगा। वेबसाइट पर दर्शाए जाने वाले रिक्त पदों के आधार पर ही तबादले किए जाएंगे।
शिक्षक खुद भी कर लें रिक्त स्थानों की पड़ताल
शिक्षा विभाग का कहना है कि विभागीय वेबसाइट पर शिक्षकों और रिक्त स्थानों का ब्योरा अपलोड किया जाएगा। लेकिन ऐहतियातन शिक्षक भी अपने स्तर से रिक्त स्थानों की जांच और पुष्टि कर लें। मालूम हो कि शिक्षक वेबसाइट पर दर्ज रिक्त स्थानों को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। उनका कहना है कि कई बार अपेक्षाकृत सुगम क्षेत्रों के खाली पदों को छिपा लिया जाता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें