Uttarakhand News: उत्तराखंड जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर आरक्षण लागू, देखें सूची

देहरादून । उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत अध्यक्ष पदों में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी है।
उत्तराखंड शासन ने त्रिस्तरीय पंचायतों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) के सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए अनंतिम आरक्षण सूची जारी कर दी है। यह आरक्षण भारत के संविधान के अनुच्छेद 243-D, उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम 2016, संशोधित अध्यादेश 2025 तथा नवीन आरक्षण नियमावली 2025 के तहत तय किया गया है।
उत्तराखंड शासन से पंचायती राज अनुभाग एक से यह आरक्षण सूची जारी हुई है, वहीं इसके अलावा आरक्षण सूची में आपत्तियों को लेकर समय भी दिया गया है। उत्तराखंड पंचायती राज विभाग द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए जारी की गई सूची के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों में अध्यक्ष पदों के लिए निम्नानुसार आरक्षण तय किया गया है:

नैनीताल – अनारक्षित
अल्मोड़ा – महिला
बागेश्वर – महिला (अनुसूचित जाति)
चम्पावत – अनारक्षित
चमोली – अनारक्षित
देहरादून – महिला
पौड़ी गढ़वाल – महिला
रुद्रप्रयाग – महिला
टिहरी गढ़वाल – महिला
पिथौरागढ़ – अनुसूचित जाति
ऊधम सिंह नगर – पिछड़ा वर्ग
उत्तरकाशी – अनारक्षित


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें