Uttarakhand News: उत्तराखंड में अब इस दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश , स्कूल -कार्यालय बंद ,आदेश जारी
अब 25 नवंबर (मंगलवार) को प्रदेशभर के शासकीय/अशासकीय कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
देहरादून। Public Holiday In Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार ने गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर घोषित सार्वजनिक अवकाश में संशोधन कर दिया है। पहले यह अवकाश 24 नवंबर को घोषित किया गया था, लेकिन अब इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है। इस संबंध में सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
सरकार के संशोधित आदेश के अनुसार अब 25 नवंबर (मंगलवार) को प्रदेशभर के शासकीय/अशासकीय कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। हालांकि उत्तराखंड सचिवालय, विधानसभा एवं वे कार्यालय जहां पाँच दिवसीय कार्यप्रणाली लागू है, उनमें यह अवकाश लागू नहीं होगा।
देखें आदेश——-

उत्तराखण्ड शासन सामान्य प्रशासन विभाग
संख्या- 1647/xxxi(15)G/2025-74 (सा0)/2016 देहरादून दिनांक 23 नवम्बर, 2025
विज्ञप्ति
उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति संख्या-1958/xxxi (15) G/24-74 (सा0)/2016, दिनांक 30 दिसम्बर, 2024 के द्वारा अनुलग्नक-2 के कमांक 4 पर अंकित गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस दिनांक 24 नवम्बर, 2025 (सोमवार) हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस हेतु दिनांक 24 नवम्बर, 2025 (सोमवार) के स्थान पर दिनांक 25 नवम्बर, 2025 (मंगलवार) को प्रदेश के शासकीय/अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक शासकीय/अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक सचिवालय / विधानसभा और जिन कार्यालयों में 05 दिवसीय साप्ताहिक कार्यदिवस लागू है, को छोड़कर) में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। प्रतिष्ठानों (उत्तराखण्ड
उक्त विज्ञप्ति को इस सीमा तक संशोधित समझा जाय, अन्य शर्ते यथावत्
रहेगी।
Digitally signed by Vinod Kumar Suman Date: 23-11-2025 21:05:33
(विनोद कुमार सुमन) सचिव
संख्या- 1647/xxxi (15)G/2025-74 (सा0)/2016 तद्दिनांक
निबन्धक, मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल (उत्तराखण्ड) को सूचनार्थ एवं ऐसी कार्यवाही हेतु प्रेषित जिसे मा० उच्च न्यायालय आवश्यक समझें।
सचिव, श्री राज्यपाल, उत्तराखण्ड ।
प्रमुख सचिव, मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड शासन।
समस्त प्रमुख सचिव / विशेष प्रमुख सचिव / सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
सचिव, विधानसभा, उत्तराखण्ड ।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, देहरादून।
स्टाफ ऑफिसर, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
मण्डलायुक्त, गढ़वाल / कुमाऊँ मण्डल, उत्तराखण्ड।
समस्त जिलाधिकारी, उत्तराखण्ड ।
समस्त विभागाध्यक्ष, उत्तराखण्ड ।
महानिदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड को इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि कृपया इस अधिसूचना का आवश्यक प्रचार-प्रसार करने का कष्ट करें।
गार्ड फाईल।
(विनोद कुमार सुमन)

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


