Uttarakhand News: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र गैरसैंण में होगा , तिथि तय

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की तिथि तय।
19 से 22 अगस्त तक गैरसैण में आयोजित होगा सत्र
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर तय हुई तिथि।
मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री को किया था विधानसभा सत्र के लिए अधिकृत
सीएम के निर्देश के बाद गैरसैण में सत्र करने का हुआ निर्णय
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 19 से 22 अगस्त तक गैरसैण स्थित भराड़ीसैण विधानसभा भवन में संपन्न होगा। शुक्रवार को इस बाबत जानकारी दी गई।

उत्तराखण्ड की पंचम विधान सभा के वर्ष 2025 का वर्षाकालीन अधिवेशन / द्वितीय सत्र आहूत करने के संबंध में।
उत्तराखण्ड की पंचम विधान सभा के वर्ष 2025 का वर्षाकालीन अधिवेशन /द्वितीय सत्र आहूत करने हेतु समय / तिथि एवं स्थान नियत / संस्तुत करने का प्रस्ताव मा० मंत्रि-मंडल के समक्ष निर्णयार्थ / आदेशार्थ प्रस्तुत किया गया था।
2- तदक्रम में मा० मंत्रिमण्डल द्वारा तिथि एवं स्थान निर्धारित करने हेतु मुख्यमंत्री को अधिकृत किये जाने के कम में मुख्यमंत्री द्वारा विधान सभा का वर्षाकालीन अधिवेशन / द्वितीय सत्र दिनांक 19 अगस्त, 2025 से दिनांक 22 अगस्त, 2025 तक विधान सभा भवन, भराड़ीसैंण, गैरसैंण में आहूत करने की संस्तुति की गयी है।
3- तद्नुसार अग्रेत्तर कार्यवाही करने हेतु विधान सभा सचिवालय को सूचना प्रेषित कर दी गयी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें