Uttarakhand News: सरकार ने इन कर्मियों को दी सौगात , भत्ते में बढ़ोत्तरी आदेश जारी

पौष्टिक आहार, धुलाई और हाई एल्टीट्यूड भत्ते में इजाफा
सरकार ने पुलिस कर्मियों के भत्ते में किया इजाफा
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने पुलिस कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। उनके पौष्टिक आहार, धुलाई और हाई एल्टीट्यूड भत्ते में इजाफा कर दिया है। बुधवार को गृह विभाग के अपर सचिव अपूर्वा पांडेय ने यह आदेश किए हैं।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक समारोह में पुलिस कर्मियों के विभिन्न भत्ते बढ़ाने का ऐलान किया था। बुधवार को इसका औपचारिक आदेश कर दिया है।
सहायक उप निरीक्षकों को अब 1475 रुपये प्रति माह के बजाय 1575 रुपये पौष्टिक आहार भत्ता मिलेगा जबकि हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों को 1700 के बजाय 1800 और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 1550 के बजाय
पौष्टिक आहार, धुलाई और हाई एल्टीट्यूड भत्ता बढ़ाया गया।
1650 रुपये भत्ता प्रतिमाह मिलेगा। इसी तरह पुलिस महकमे के राजपत्रित अधिकारियों और कर्मचारियों को धुलाई भत्ता प्रतिमाह 200 रुपये के बजाय 300 रुपये मिलेगा। इसके अलावा हाई एल्टीट्यूड भत्ते में भी इजाफा किया गया है। अभी तक 9000 फीट से अधिक ऊंचाई में तैनात पुलिस कर्मियों और एसडीआरएफ की जवानों को प्रतिदिन के हिसाब से 200 रुपये अतिरिक्त भत्ता मिलता था, अब यह 300 रुपये कर दिया गया है। सरकार ने पुलिस कर्मियों को सौगात दी है। गृह विभाग ने इसके आदेश कर दिए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें