Uttarakhand News: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में गिरा 18 यात्रियों से भरा टैंपो ट्रैवलर , रेस्क्यू जारी video

राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी
अब तक सात लोगों को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
लापता 10 लोगों की तलाश जारी
Rudraprayag News- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है , रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिले के घोलतिर इलाके में एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। वाहन में करीब 18 यात्री सवार थे, जो रुद्रप्रयाग से ऊपरी क्षेत्रों की ओर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि यह हादसा गुरुवार सुबह हुआ। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि सात घायल लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सात लोगों को किया रेस्क्यू ,बचाव कार्य जारी
एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। रेस्क्यू टीम ने दो बच्चों, दो महिलाओं और तीन पुरुषों सहित सात लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेज दिया है। बाकी 10 यात्रियों की तलाश जारी है।
दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस के मुताबिक जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर वाहन के गहरी खाई में गिरने की सूचना प्राप्त होते ही थाना अगस्त्यमुनि, रतूड़ा एवं गोचर से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की गईं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन रुद्रप्रयाग से ऊपर की ओर जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। रेस्क्यू टीमों द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए कुछ घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। एक व्यक्ति के शव को भी बरामद किया गया है, जबकि अन्य व्यक्तियों की खोजबीन एवं रेस्क्यू अभियान जारी है।
घटनास्थल पर एसडीआरएफ, पुलिस बल, और स्थानीय प्रशासन की टीमें समन्वित रूप से राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। संपूर्ण अभियान वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में संचालित किया जा रहा है।
जनपद पुलिस आमजन से अपील करती है कि कृपया धैर्य बनाए रखें और किसी भी प्रकार की भ्रामक अथवा अपुष्ट जानकारी पर विश्वास न करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें