Uttarakhand Nanda Gaura Yojana: नंदा गौरा योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक
शैक्षिक वर्ष के लिए जारी नंदा गौरा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है।
Champawat News- उत्तराखंड में बालिका शिक्षा प्रोत्साहन को लेकर नंदा गौरा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। वहीं इस शैक्षिक वर्ष हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है।
जिले में नंदा गौरा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। वर्ष 2024-25 के लिए योजना के तहत कन्या के जन्म पर 11,000 और 12 वीं उत्तीर्ण करने पर 51,000 रुपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी। इसके लिए पोर्टल में कन्या के जन्म के छह माह के अन्दर आवेदन करना अनिवार्य है।
जिला बाल विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद बिष्ट ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ-साथ राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से स्नातक और राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कम से कम एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने वाली पात्र बालिकाएं 30 नवंबर तक www.nandagaurauk.in पर आवेदन कर सकेंगी। शैक्षिक वर्ष के लिए जारी नंदा गौरा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें