Uttarakhand: चलती कार बनी आग का गोला , इस हादसे में बाल- बाल बचे चार युवक
पुलिस- फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पाया आग पर काबू
Dehradun News- राजधानी देहरादून में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दून के रिस्पना पुल पर रविवार शाम एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई ,जिससे हड़कंप मच गया। इस दौरान वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, साथ ही आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि कार में चार युवक सवार थे, जो आग लगते ही कार से तुरंत नीचे उतर गए। युवक छिद्दरवाला की तरफ से आ रहे थे।
रविवार को देहरादून के व्यस्त रिस्पना पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चलती एक कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार चार युवक छिद्दरवाला की ओर से आ रहे थे, जो मूल रूप से हल्द्वानी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
आग लगते ही युवकों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ये युवक आयुष एकेडमी से क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे, तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
हालांकि, वाहन को नुकसान पहुंचा है। वहीं पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


