उत्तराखंड- पहाड़ की बेटी दीक्षा ने यूपीएससी में लहराया परचम , देश में मिली 19वीं रैंक
- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी की बेटी है दीक्षा
पिथौरागढ़। सोमवार को यूपीएससी UPSC Civil Services Result Declared सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार बेटियों ने हैट्रिक लगाई है। एक बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है।
इस बार उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी की बेटी दीक्षा जोशी ने भी यूपीएससी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 19वीं रैंक हासिल की है। परिणाम घोषित होने के बाद से ही घर में जश्न का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि दीक्षा जोशी ने पिथौरागढ़ मल्लिकार्जुन स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी। उन्होंने देहरादून से इंटरमीडिएट करने के बाद जौलीग्रांट से एमबीबीएस किया। उन्होंने दो साल तक तैयारी करने के बाद आईएएस की परीक्षा में देश में 19 वां रैंक प्राप्त किया।
संघ लोक सेवा आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। पहले स्थान पर श्रुति शर्मा हैं। जबकि, अंकिता अग्रवाल दूसरे और गामिनी सिंगला तीसरे नंबर पर हैं। टॉपर श्रुति शर्मा बिजनौर की रहने वाली हैं। जबकि पिथौरागढ़ की रहने वाली दीक्षा जोशी को देशभर में 19वी रैंक मिली है रिजल्ट यूपीएससी की आफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर देखी जा सकती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें