Uttarakhand: बिल्ली बचाने के प्रयास में पेड़ से टकराई कार , हादसे में मां- बेटे की मौके पर ही मौत

Haldwani News: Road Accident Uttarakhand- नैनीताल जिले के हल्द्वानी से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है ,यहां रामपुर रोड में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बेटा घायल हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात रामपुर रोड बेल बाबा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा रात 2 से 3 बजे के बीच हुआ और कार के परखच्चे उड़ गए, जिससे आस-पास के लोग जाग उठे। मृतकों की पहचान बनभूलपुरा लाइन नंबर 13 निवासी शबाना परवीन (45) और उनके बेटे अब्दुल यज्जान (15) के रूप में हुई है। घायल बेटे अब्दुल रहमान उर्फ लवी (19) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक भीषण हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसमें सवार लोग खून से लथपथ पड़े थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया, लेकिन तब तक शबाना और उनके बेटे की मौत हो चुकी थी। बताया गया कि यह परिवार मुरादाबाद से हल्द्वानी लौट रहा था।
बताया जा रहा है कि रुद्रपुर हल्द्वानी मार्ग पर बेलबाबा के पास सड़क पार कर रही एक बिल्ली को बचाने के प्रयास में कार पेड़ से टकरा गई। बेलबाबा मंदिर के समीप अचानक रोड से एक बिल्ली का बच्चा गुजरा, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने स्टेरिंग काट दिया। स्पीड ज्यादा होने की वजह से कार असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई, जहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में कार चालक भी घायल है, जिसका उपचार चल रहा है। इधर घटना के बाद से मृतकों के घर पर कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें