उत्तराखंड: यहां कोसी नदी में पलटा ट्रैक्टर, मां-बेटी लापता , चार सकुशल- रेस्क्यू जारी
Udham Singh nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत बाजपुर क्षेत्र से बड़े हादसे की खबर सामने आई है यहां
कोसी नदी के तेज बहाव के बीच फंसे ट्रैक्टर के पलट जाने से उस में सवार छः लोग नदी में जा गिरे।
जहां 4 लोग तैरकर बाहर निकल गए जबकि मां और 7 वर्षीय बेटी नदी के बहाव में लापता हो गई। पुलिस, प्रशासन के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक लोगों से पैसा लेकर नदी पार कराने का काम करता था तभी हादसा हो गया, घटना से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर कालोनी निवासी मंगल सिंह, उसकी धर्मपत्नी मुन्नी देवी तथा सात वर्षीय पुत्री सिमरन कोसी पार ग्राम गुलजारपुर में खेतीहर मजदूर थे। मजदूरी करने के दौरान मुन्नी देवी ने अपने पति मंगल सिंह से घर जाने की जिद की तो वह उसे लेकर कोसी नदी तक पैदल आ गया और वहां कोसी पार जाने के लिये किराये पर ले जाने वाले एक ट्रैक्टर पर बैठ गये। इसी बीच एक महिला और पुरुष सवारी भी ट्रैक्टर पर बैठ गयी। ट्रैक्टर चालक ने जैसे ही नदी के बीच में ट्रैक्टर को डाला तभी अचानक कोसी नदी में तेज बहाव आ गया और वाहन असंतुलित हो कर पलट गया।
ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार सभी लोग नदी के तेज बहाव में फंस गये। पुलिस ने बताया कि इस दौरान वाहन का मालिक और एक महिला व पुरुष किसी तरह अपनी जान बचा कर बाहर निकल आये। इसी बीच मंगल सिंह भी पानी से बाहर निकलने में सफल रहा पर मुन्नी देवी और उसकी सात वर्षीय बालिका पानी से बाहर नही निकल पाये और उनका कुछ पता नही चल पाया।

समाचार लिखे जाने तक सर्च अभियान जारी था।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें