उत्तराखंड: यहां युवक की गोली मारकर हत्या , जांच में जुटी पुलिस
लापरवाही में दो दरोगा लाइन हाजिर
Nainital News: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत रामनगर में कुछ युवकों ने एक युवक को उसके घर से कुछ ही दूरी पर ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी युवक को गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए उधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं, परिजनों ने कोतवाली में तैनात दो दरोगाओं पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं उधर, इस मामले में दो दरोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार यानी आज सुबह रामनगर में ग्राम लुटाबड निवासी पप्पी सागर की गोली मारकर की गई हत्या के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मृतक का शव कोतवाली के बाहर रखकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया हंगामे की सूचना के बाद कोतवाली के बाहर भारी मात्रा में तैनात पुलिस बल व अधिकारियों ने परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे।
वही घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस भी कोतवाली पहुंचे और उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि डेढ़ माह पूर्व मृतक की बहन के साथ आरोपियों द्वारा मारपीट करने के साथ ही उसका हाथ तोड़ दिया गया था जिस संबंध में पुलिस को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई पुलिस की लापरवाही के चलते आज यह घटना हुई है उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए वही मामले में अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह ने बताया कि मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है ।
जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को रवाना किया गया है उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही करने पर एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा रामनगर कोतवाली में तैनात महिला दरोगा मनीषा सिंह एवं ढेला पुलिस चौकी इंचार्ज रविंद्र राणा को लाइन हाजिर करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है उन्होंने दावा किया है कि इस हत्याकांड का पुलिस शीघ्र खुलासा करेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें