उत्तराखंड: मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपी दरिंदा गिरफ्तार ,भेजा जेल

- पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मासूम बच्ची के गुनहगार को दबोचा ,भेजा जेल
Udham Sigh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत किच्छा में नाबालिक बच्ची से दरिंदगी के बाद हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
गुरुवार को थाना किच्छा क्षेत्रान्तर्गत निवासी xxxx द्वारा तहरीर दी कि अजय पुत्र सूरज पाल निवासी बरी थाना पुलभट्टा जिला ऊधम सिंह नगर अपनी मोटर साईकिल यूके-06एआर 5640 मेरी नाबालिग लड़की को उठाकर ले गया।
जिस पर थाना किच्छा पर तहरीर के आधार पर FIR NO 165022, U/S 363 IPC पंजीकृत किया गया। अभियोग के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर के दिशा निर्देश,
पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सितारगंज व प्रभारी निरीक्षक किच्छा के पर्यवेक्षण में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अजय पुत्र सूरज निवासी बरी थाना पुलभटटा जिला ऊधम सिंह नगर को उत्तमनगर गुरुद्वारे से आगे रात्रि में मोटर साईकिल यूके06एआर 5640 के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं अपनी मोटरसाईकिल पर बच्ची को उठाकर ले गया था। जिसके साथ मेरे द्वारा गलत काम किया गया और जब वह चिल्लाने लगी तो मेरे द्वारा बच्ची की हत्या कर शव को वहीं झाडियों में छिपा दिया गया।
शव को छिपाकर मैं अपने गाँव बरी गया वहाँ पर मैंने अपने पिता सूरज व माँ तारावती को सही बातें बतायी।
मेरी माँ ने मुझको 1000/- रूपये दिये और यहाँ से कहीं चले जाने के लिये कहा। में अपने कपड़े बदलकर वहाँ चला गया। अभियुक्त की निशान देही पर डम्पी फार्म को जाने वाली सड़क के बायें और सूखी नहर के किनारे निकट झाडियो से बच्ची का शव बरामद कराया गया।
शव का पंचायतनामा भरकर व वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित करने हेतु चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। अभियोग में धारा 302, 376,120B, 201 IPC S/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी।
अभियुक्त की निशान देही पर अभियुक्त के कपड़े उसके घर बरी से बरामद किये गये। अभियुक्ता तारावती पत्नी सूरज निवासी बरी थाना पुलभटटा जिला ऊधम सिंह नगर को 120बी भादवि मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तार किया गया। दोनो अभियुक्तों को मा० न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
- अभियुक्त
अजय पुत्र सूरज पाल निवासी बरी थाना पुलभटटा जिला ऊधम सिंह नगर (गिरफ्तार)
तारावती पत्नी सूरजपाल निवासी बरी थाना पुलभटटा जिला ऊधम सिंह नगर (गिरफ्तार)
सूरजपाल निवासी बरी थाना पुलभटटा जिला ऊघम सिंह नगर (फरार)
- बरामदगी.
अभियुक्त की निशान देही पर मृतका का शव
घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल UK 06AR 5640
घटना के समय अभियुक्त के द्वारा पहने कपड़े



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें