Uttarakhand: अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी बस ,कई लोगों की मौत की आंशका
Almora News- उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ है , यहां भिकियासैण क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। भिकियासैण-विनायक रोड पर शिलापनी के पास एक केएमओयू की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 07 लोगों की मौत हो गई, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे के वक्त बस पहाड़ क्षेत्र से रामनगर की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 18 यात्री सवार थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस -प्रशासन , एसडीआरएफ व अन्य बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गए हैं। घायलों को निकालने और उन्हें चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने का काम जारी है। फिलहाल मृतकों और घायलों की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गईं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सात यात्रियों की मौत की सूचना है। बस के गहरी खाई में गिरने के कारण रेस्क्यू कार्य में भारी मुश्किलें आ रही हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस-एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की मदद शुरू कर दी है। घायलों को निकालने के लिए एम्बुलेंस और अतिरिक्त राहत दल बुलाए गए हैं। फिलहाल प्रशासन द्वारा मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि की जा रही है। हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।
हादसे का शिकार हुई बस का पंजीकरण नंबर UK 07PA 4025 है, जो रामनगर स्थित कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड की बताई जा रही है। बस सोमवार को सुबह 11 बजे रामनगर से द्वाराहाट नोबाड़ा के लिए चली थी। जबकि आज मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे बस द्वाराहाट नोबाड़ा से रामनगर के लिए रवाना हुई थी, लेकिन डेढ़ घंटे बाद करीब 8 बजे बस सैलापानी बैंड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


