Uttarakhand: खटीमा के तुषार हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत खटीमा में तुषार शर्मा हत्याकांड प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार देर रात एक आरोपी को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान इस्लाम नगर निवासी हाशिम (21) के रूप में हुई है, जो झनकट क्षेत्र में छिपा हुआ था। पुलिस घेराबंदी के दौरान आरोपी ने फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ खटीमा विमल रावत ने बताया कि रात करीब एक बजे झनकट स्थित ईंट भट्ठे के पास पुलिस टीम ने आरोपी को घेर लिया था। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, जिसके बाद पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात खटीमा में आश्रम पद्धति विद्यालय के पीछे रहने वाले तुषार शर्मा (24) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। तुषार अपने दोस्तों अभय और सलमान के साथ खटीमा रोडवेज स्टॉपेज के पास एक चाय की दुकान पर खड़ा था, तभी गोटिया इस्लामनगर से आए कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। विवाद देखते ही देखते मारपीट और फिर चाकूबाजी में बदल गया। हमले में तुषार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभय और सलमान गंभीर रूप से घायल हो गए।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मीडिया वार्ता में बताया कि तुषार हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही दोनों फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


