उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: BSP ने जारी की 37 प्रत्याशियों की लिस्ट ,पढ़िए किसे कहां से मिला टिकट
देहरादून। बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड में अपने 37 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बता दें कि बसपा इससे पूर्व अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है जिसमें हरिद्वार जनपद से 7 उम्मीदवार मैदान में उतारे गये। बसपा राज्य की सभी 70 सीटों पर चुनाव लडने का ऐलान कर चुकी है लिहाजा जल्द ही अन्य प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में बसपा का मजबूत जनाधार रहा है। इस बार पार्टी ने यहां की सभी 70 सीटों पर अपने बूते चुनाव लडऩे की घोषणा की है। अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय और अल्पसंख्यक बसपा का मजबूत वोट बैंक रहा है। यही कारण रहा कि राज्य गठन के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में बसपा, कांग्रेस व भाजपा के बाद 8 सीटें जीत कर प्रदेश में तीसरी ताकत के रूप में उभर कर सामने आई थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें