उत्तराखंड: टी-20 विश्वकप में चमकी किस्मत , रातों-रात ऐसे करोड़पति बन गया पुलिस का जवान
देहरादून। क्रिकेट में युवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, आईपीएल के बाद अब T20 विश्व कप में भी कई खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। वहीं इन आयोजनों में तमाम फेंटेसी लीग कई लोगों को करोड़पति भी बना रही हैं। इस खेल में अब उत्तराखंड पुलिस के एक सिपाही की किस्मत भी चमकी है।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पुलिस के जवान दिनेश चौधरी ने शुक्रवार दोपहर को हुए टी-20 विश्वकप के बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले को लेकर ड्रीम इलेवन की टीम बनाई थी इसके लिए दिनेश चौधरी ने 49 रुपये जमा किए थे।
जिसमें उन्होंने 1 करोड़ रुपए की राशि जीती है, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को उन्होंने कप्तान बनाया था। आईपीएल में भी उन्होंने 5 हजार जीते थे, जिसमें वह आखरी बॉल पर छक्का लगने की वजह से 1 करोड़ रुपए जीतने से चूक गए थे, लेकिन टी-20 विश्वकप में उनकी किस्मत चमक पड़ी है।
रातो रात करोड़पति बने रुद्रप्रयाग निवासी दिनेश चौधरी को अब उनके साथी सिपाही भी बधाई दे रहे हैं। दिनेश चौधरी वर्तमान में हरिद्वार में तैनात हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें