उत्तराखंड- अवैध शराब से लदा ट्रक जब्त , तस्कर गिरफ्तार
- ट्रक में लदी हुई थी 110 पेटी अवैध शराब
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
टिहरीः उत्तराखंड में आचार संहिता लागू है। ऐसे में पुलिस पूरी सख्ती बरत रही है। चुनाव के लिहाज से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। टिहरी गढ़वाल अंतर्गत फकोट में एक प्लाट में खड़े ट्रक से अंग्रेजी शराब की करीब 110 पेटी बरामद की गई। मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में इस शराब को बाटने के लिए लाया गया था। टिहरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आचार संहिता के बाद से 176 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 2 पेटी अवैध देसी शराब व 54 लीटर अवैध कच्ची शराब मिलाकर कुल 12,56,791 रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को फकोट क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब आने की सूचना मिली थी। जिसके बाद नरेंद्रनगर पुलिस की मदद से शराब की तलाश शुरू कर दी। देररात को फकोट स्थित एक प्लाट में एक ट्रक खड़ा मिला। जिसकी तलाशी में शराब लदी मिली। ट्रक के अंदर एक व्यक्ति मिला। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ट्रक में कुल 110 पेटियां शराब लदी थी। हिरासत में लिए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। चुनाव आयोग की ओर से गठित टीम भी मामले पर नजर रखे हैं। बताया जा रहा है इस शराब का उपयोग विधानसभा चुनाव में हो सकता है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें