उत्तराखंड: यहां सरयू में कूदी भतीजी ,बचाने के लिए चाची ने भी लगाई छलांग , दोनों लापता
- पुलिस- एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम ने चलाया सर्च एंड रेस्क्यू अभियान
बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां बागेश्वर के स्याल डोबा निवासी एक महिला सरयू में कूद गई उसे बचाने के लिए उसकी चाची भी कूद गई लेकिन पानी के तेज बहाव में दोनों ही बह गए सूचना के बाद पुलिस- एसडीआरएफ की टीम में सर्च एंड रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा भी लगा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर 1:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि विकास भवन के पास से स्याल डोबा गांव निवासी 25 साल की ज्योति पुत्री शंकर दत्त पांडे ने सरयू में छलांग लगा दी है उसे बहता देख साथ में चल रही उसकी चाची 42 वर्षीय जीवंती देवी पत्नी हरीश पांडे ने भी उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी दोनों ही नदी के तेज बहाव में बह गए सूचना के बाद पुलिस एसडीआरएफ एवं दमकल विभाग के कर्मचारियों ने विकास भवन से लेकर बिलौना तक सर्च अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली।
इधर कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि ज्योति ने पहले नदी में छलांग लगाई उसे बचाने के लिए उसकी चाची भी कूद गई प्रथम दृष्टया ज्योति ने आत्महत्या के उद्देश्य से छलांग लगाई है मामले की तफ्तीश की जा रही है जब तक दोनों नहीं मिलते तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता इधर सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच चुके हैं पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें