Uttarakhand Job : पर्यावरण बटालियन में 129 पदों पर भर्ती रैली 26 अगस्त से
Pithoragarh News , Job Update- 130 इन्फैन्ट्री बटालियन (टीए) पर्यावरण कुमाऊं में 26 अगस्त से भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भर्ती का आयोजन बटालियन मुख्यालय पिथौरागढ़ में किया जाएगा। 26 अगस्त को प्रमाण पत्रों की जांच व शारीरिक परीक्षण तथा 27 अगस्त से 01 सितम्बर तक मेडिकल व इन्टरव्यू लिया जाएगा।
विभिन्न ट्रेडों के कुल 129 पदों पर होने वाली भर्ती में जेसीओ के 2, सिपाही के 116, रसोइया व बढ़ई के 03-03, लिपिक, सफाईकर्मी, धोबी, दर्जी तथा उपकरण मरम्मतकर्ता के 1-1 पद शामिल हैं।
भर्ती में केवल उत्तराखंड राज्य के पूर्व सैनिक तथा भूतपूर्व महिला कर्मी (ससमय सेवानिवृत्त सहित) जो कि पर्यावरण वन मंत्रालय तथा जलवायु नियंत्रण या राज्य वन विभाग उत्तराखंड में न्यूनतम 20 साल सेवा प्रदान की हो रैली में भाग ले सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें