Uttarakhand Job: शिक्षा विभाग में 2300 से अधिक पदों पर चतुर्थ श्रेणी भर्ती , निर्देश जारी
देहरादून। विद्यालयी शिक्षा विभाग में वर्षों से लंबित चतुर्थ श्रेणी भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कड़ा रुख अपनाया है। विभाग के विभिन्न कार्यालयों और विद्यालयों में 2364 पद रिक्त होने पर मंत्री ने अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाते हुए शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान यह सामने आया कि चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की कमी के कारण विभागीय कार्यों और स्कूलों की व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। इसके बावजूद भर्ती प्रक्रिया में लगातार हो रही देरी को मंत्री ने बेहद गंभीर मामला बताया।
शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की सेवा शर्तें तय करने के लिए तत्काल एक विभागीय समिति गठित की जाए। उन्होंने कहा कि सेवा शर्तों के अभाव में भर्ती प्रक्रिया बार-बार अटकती रही है, जिसे अब किसी भी हाल में दोहराया नहीं जाएगा।
इसके साथ ही मंत्री ने प्रयाग पोर्टल और कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग से समन्वय स्थापित कर आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारु रूप से पूरी हो सके।
मंत्री के निर्देशों के क्रम में शासन स्तर से विभागीय अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। पत्र में एक सप्ताह के भीतर समिति गठन और सेवा शर्तें तय करने के साथ-साथ प्रयाग पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। तय समय सीमा में कार्रवाई न होने पर जवाबदेही तय करने की चेतावनी भी दी गई है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की नियुक्ति से न केवल विभागीय कार्यों में गति आएगी, बल्कि विद्यालयों में साफ-सफाई, रखरखाव और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी बेहतर होंगी। सरकार इस भर्ती प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


