Uttarakhand Job Alert : उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ
UKSSSC Uttarakhand Police Constable Vacancy 2024: उत्तराखंड में पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है कि प्रदेश में 2000 पदों पर पुलिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रुप ‘सी’ कांस्टेबल जिला पुलिस (पुरुष) और कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी (पुरुष) पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 2,000 पदों को भरने के लिए पंजीकरण विंडो आज से खोल दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in. पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर, 2024 है।
जून को होगी लिखित परीक्षा
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य ग्रुप ‘सी’ के कांस्टेबल जिला पुलिस (पुरुष) की 1600 और कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी (पुरुष) की 400 रिक्तियों सहित कुल 2,000 रिक्तियों को भरना है। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अस्थाई रूप से 15 जून, 2025 को होनी निर्धारित है।
वेतन
उत्तराखंड पुलिस इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 21700-69100 (लेवल-3) के अनुसार सैलरी मिलेगी।
पात्रता मानदंड
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड, रामनगर, नैनीताल द्वारा मान्यता प्राप्त इंटरमीडिएट परीक्षा या इसके समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा, सीधी भर्ती के मामले में उस उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी जो प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या राष्ट्रीय कैडेट कोर से “बी” प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।
इन पदों के लिए 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं उत्तराखंड के एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम पांच साल की छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में अर्हकारी शारीरिक मानक परीक्षण होगा। इसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें