उत्तराखंड – (हादसा) पेड़ से टकराई कार, दो युवकों की दर्दनाक मौत ,दो गंभीर घायल

घटना से मृतक युवकों के परिजनों में मचा कोहराम
Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां राजपुर रोड में एक कार के पेड़ से टकराने पर दो युवकों की मौत हो गयी। जबकि दो घायल हो गए। कार सवार चारों युवक मसूरी से देहरादून आ रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक विगत देर रात राजपुर रोड स्थित होटल कालसन के सामने स्विफ्ट कार (यूके 07डी डब्लू 4686 ) पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
कार सवार चारों व्यक्ति घायल हो गए । डालनवाला पुलिस ने दुर्घटना में घायल 4 लोगों 1- जयेश पुत्र दुर्गेश चौरसिया निवासी मोहनी रोड डालनवाला देहरादून 2- शिवा राणा पुत्र स्व सोबन सिंह राणा निवासी- 6बी, गणेश विहार, अजबपुर खुर्द थाना नेहरू कालोनी, देहरादून 3- कुशाग्र चौधरी पुत्र अशोक निवासी- शान्ति विहार, गोविन्द गढ़, देहरादून 4- इशांत गहलोत पुत्र सैमपाल गहलोत निवासी चुक्खूवाला देहरादून को मैक्स, दून व कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उपचार के दौरान दो युवकों शिवा राणा व कुशाग्र चौधरी की मृत्यु हो गयी है। मृतक शिवा राणा देहरादून में प्राइवेट जॉब करता था । और कुशाग्र चौधरी जर्मनी में जॉब करता था। वह कुछ दिन पहले ही देहरादून आया था। बताया जा रहा है चारों आपस में दोस्त थे और मसूरी घूमने गए थे। देर रात चारों स्विफ्ट कार से वापस देहरादून आ रहे थे।
क्षतिग्रस्त वाहन को सरकारी क्रेन के माध्यम से सुरक्षा के दृष्टिगत थाना डालनवाला पर लाया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इधर घटना से हादसे के शिकार युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें