उत्तराखंड- (हादसा) अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार ,मां की मौत बेटा गंभीर घायल

- पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
Bageshwar News: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां जनपद के घिंघरतोला सिरौली के निकट एक आल्टो कार के खाई में गिर जाने से साठ वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई जबकि उनके 28 वर्षीय बेटे को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा मंगलवार की देर सायं हुआ। घिंघरतोला सिरोली के नजदीक कार संख्या UK-05-1013 अनियंत्रित होकर लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में समा गई। हादसे के वक्त कार को मुसोली निवासी 28 वर्षीय हरीश पांडे चला रहा था।
जबकि उसकी साठ वर्षीय मां कुंती देवी कार में बैठी थीं। लगभग सात बजकर 35 मिनट के आसपास कार के खाई में पलटने की आवाज सुनकर आसपासके ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से दोनों को खाई से बाहर निकाला गया। लेकिन कुंती देवी तब तक दम तोड़ चुकी थीं। जबकि हरीश पांडे गंभीर रूप से घायल था। उसे 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें