उत्तराखंड- (हादसा) बारात की गाड़ी खाई में गिरी, दो की मौत 10 घायल ,SDRF ने किया रेस्क्यू- Video

SDRF ने चलाया राहत और बचाव अभियान
Chamoli News: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है। इसी बीच चमोली जिले के जोशीमठ से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां मंगलवार देर शाम मारवाड़ी- थैंग मोटर मार्ग पर बरातियों से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर 70 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। इस दौरान हादसे में दो बरातियों की मौत हो गई जबकि 10 घायल हो गए। सूचना पर पहुंची SDRF ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से 03 की हालत गंभीर बताई जा रही है
जानकारी के अनुसार थैंग गांव के कांडाखोला तोक में आनंद सिंह के बेटे प्रवेश की शादी थी। मंगलवार सुबह उर्गम घाटी के किमाणा गांव गई थी। शाम का बराती मैक्स से लौट रहे थे कि गांव से करीब ढाई किलोमीटर पहले मैक्स अनियंत्रित होकर थौली गढेरे के समीप करीब 70 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। हादसे की सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस – एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
आनन-फानन में सभी घायलों को 108, पुलिस- एसडीआरएफ के वाहनों से सीएचसी जोशीमठ में भर्ती करा दिया गया।
वाहन में कुल 12 लोग सवार थे। वाहन में संगीता देवी पत्नी कुंवर सिंह ग्राम भलागांव, प्रकाश पुत्र जवहार सिंह, कमली देवी पत्नी मुकेश सिंह और भलगांव निवासी सुमित्रा देवी पत्नी पूरण सिंह, थैंग गांव निवासी कमल सिंह नेगी पुत्र राम सिंह, मोनिका देवी पत्नी विकेश नेगी, भरत सिंह पुत्र स्व. फते सिंह, पुष्पा देवी पत्नी कमल भट्ट और रजनी देवी पत्नी दिनेश रमा देवी पत्नी स्व. सुरेंद्र सिंह के अलावा रवड़ी देवी पत्नी गौर सिंह, करछी गांव, जितेंद्र राणा पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी चांई गांव सवार थे। जिसमें से अस्पताल ले जाने में संगीता और कमल सिंह की मौत हो गई।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें