उत्तराखंड: हादसा- यहां गहरी खाई में गिरी बाइक ,एक की मौत दूसरा गंभीर
 
                - पुलिस- एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद अंतर्गत देवप्रयाग से दुखद हादसे की खबर सामने आई है।
जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच- 58 देवप्रयाग के पास रात्रि में एक बाइक नंबर संख्या HR-06-AZ-2602 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एसडीआरएफ की टीम ने 108 की मदद से नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
वहीं एसडीआरएफ ब्यासी के नेतृत्व में सर्वप्रथम घायल व्यक्ति नाम पवन पुत्र जय सिंह उम्र (30) वर्ष निवासी किशनपुरा सोनीपत हरियाणा को रेस्क्यू कर 108 के मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं मृतक युवक नाम लाजवेंद्र उम्र-21 वर्ष निवासी झाझरा सोनीपत हरियाणा के शव को 200 मीटर गहरी खाई से बरामद कर मुख्य सड़क तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

 
 
 
 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         