उत्तराखंड-(हादसा): यहां अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा डंपर , चालक की दर्दनाक मौत
पुलिस एसडीआरएफ में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चालक का शव किया बरामद
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले से दुखद खबर सामने आई है यहां बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ के समीप एक डंपर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई से होते हुए अलकनंदा नदी जा समाया। हादसा इतना जबरदस्त था कि नीचे गिरते ही डंपर के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के मुताबिक शुक्रवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ के समीप डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा सूचना पर पहुंची पुलिस – एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चालक का शव बरामद किया। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस के मुताबिक चालक की पहचान राजेंद्र सिंह पुत्र कुशाल सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी बालखला जिला चमोली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है तथा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


