उत्तराखंड: राज्य के इन पांच जनपदों में भारी बारिश का यलो अलर्ट ,पढ़िए मौसम पूर्वानुमान
देहरादून- उत्तराखंड में बारिश का क्रम जारी है फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है।
मौसम विभाग ने राज्य के 5 जनपदों में अगले 48 घंटे यानि 21 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान के मुताबिक 20 एंव 21 सितंबर को देहरादून , नैनीताल , अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़ , पौड़ी जनपद में कहीं कहीं भारी बारिश के आसार है जबकि अन्य स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की आशंका है।

बता दें कि राज्य के पर्वतीय जनपदों में बारिश का कहर जारी है ,चमोली से अतिवृष्टि से भारी नुकसान की खबरें आ रही है। घटना यहां नारायण बगड़ में हुई। आज सुबह पांच बजे के लगभग पहाड़ से पानी के साथ बड़े बड़े पेड़ और मलबे का रेला नीचे की ओर आया।
बताया जा रहा है कि मलबे में सड़क पर खडे एक दर्जन से अधिक वाहन दब गए जबकि बीआरओ के लिए काम करने वाले श्रमिकों की झोपडियों का सामान भी बर्बाद हो गया। फिलवक्त किसी जानी नुकसान की ख्बार नहीं है। एसडीआरएफ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

अभी यह तय नहीं हुआ है कि यह मलबा भारी बारिश के कारण नीचे आया है या फिर पहाड़ की चोटी पर बादल फटा है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें