Uttarakhand: पहलगाम में आइटीबीपी बस दुर्घटना , पिथौरागढ़ का जवान शहीद

पिथौरागढ़। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आज हुए हादसे में पिथौरागढ़ के आईटीबीपी जवान के शहीद होने के बाद जिले में शोक की लहर फैल गई है। गौरतलब है कि आज अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पर जवानों को लेकर जा रही बस के हादसा ग्रस्त होने से सात जवान शहीद हो गए, जबकि 30 जवानों के घायल होने की खबरें आ रही है। शहीदों में एक पिथौरागढ़ जिले के भुरमुनी गांव निवासी दिनेश सिंह बोरा भी शामिल हैं।
मंगलवार को पहलगाम में दर्दनाक हादसा हुआ है, पहलगाम में आईटीबीपी जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 7 जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में उत्तराखंड का एक जवान भी शहीद हो गया है। जानकारी के अनुसार कांस्टेबल दिनेश सिंह बोरा पुत्र पूरन सिंह भी इस हादसे में शहीद हुए है। बताया गया कि वह भुरमुनि पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के लिए जवानों को इलाके में तैनात किया गया था। बताया जा रहा है कि ये जवान भी अपनी ड्यूटी करके वापस लौट रहे थे ।
आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही थी तभीचंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच बस के ब्रेक फेल होने के चलते बस नदी ई में गिर गई।बताया जा रहा है कि बस में कुल 39 जवान थे, जिसमें 37 आईटीबीपी के और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के थे इस हादसे में 7 जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि कई जवान गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं इन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें