उत्तराखंड: यहां मामूली विवाद में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने हत्यारोपी को 3 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
गदरपुर( उधम सिंह नगर)। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत गदरपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां गदरपुर के इस्लामनगर में एक पति का खाना खाते वक्त छोटी सी बात पर ऐसा पारा चढ़ा कि उसने पहले तो पत्नी को डंडे से पीटा और बाद में कुल्हाड़ी से उसके सिर पर कई वार कर दिए। इससे 55 वर्षीय पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। अब बेटे की तहरीर पर पुलिस ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ तीन घंटे के भीतर ही हत्यारे पिता को गिरफ्तार भी कर लिया है। घर में दुस्साहस करने के बाद हत्यारा पिता अपनी बेटी की ससुराल पहुंचा और बताया कि उसने गुस्से में पत्नी को काफी पीट दिया है। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस्लामनगर में 60 वर्षीय जहूर का परिवार रहता है। जहूर का बेटा शैफी इन दिनों लॉकडाउन के कारण परिवार के साथ घर आया हुआ है। जहूर की तीन बेटियां है और उनके विवाह हो चुके हैं। जहूर की पत्नी रेहाना लोगों के घरों में साफ सफाई का काम करके किसी तरह बेरोजगार पति को भी दो जून की रोटी मुहैया करवा रही थी। कल दोपहर बाद लगभग दो बजे जहूर की 55 वर्षीय पत्नी रेहाना और जहूर खाना खा रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। जहूर को इस झगड़े में इतना गुस्सा आया कि उसने पत्नी को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। उसका इतने पर भी मन नहीं भरा तो उसने कमरे में रखी कुल्हाड़ी से रेहाना के सिर पर कई वार किए। जिस से वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी। मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें