उत्तराखंड- हैवान बना पति , गोबर के गड्ढे में डुबोकर पत्नी को मौत के घाट उतारा

- वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार ,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की शुरू
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गोबर के गड्ढे में डुबोकर निर्मम हत्या कर दी बच्चे अपनी मां को बचाने आए तो उनकी भी पिटाई कर आरोपी मौके से फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक आजाद राजभर शिमला पिस्तोर गंगापुर फार्म में काम करता है वह मूल रूप से करनई बलिया यूपी का निवासी है ,उसके साथ उसकी 40 साल की पत्नी रानी और बच्चे भी रहते हैं। बताया जा रहा है की आजाद नशे का आदी है। वह शक के चलते रोजाना नशे में पत्नी की पिटाई करता था। शुक्रवार रात एक बजे भी इसी को लेकर उनमें विवाद हो गया। इसके बाद आजाद अपनी पत्नी रानी को खींचकर घर के पास ही गोबर के गड्ढे के पास ले गया, जहां उसने रानी को गोबर के दलदल में तब तक डुबाता रहा, जब तक उसकी जान नही चली गई।
शोर होने पर आजाद का पुत्र सूरज अपने भाई बहनों के साथ पहुंचा और विरोध करते हुए मां को बचाने लगा तो आरोप है कि इस पर आजाद ने बच्चों की पिटाई कर दी और फरार हो गया। बच्चो को रोता देख आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर एसपी सिटी मनोज कत्याल, कोतवाल विक्रम राठौर पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही हत्यारोपित पति की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें