उत्तराखंड: यहां गुलदार ने एक और महिला को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत
पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में वन्य जीव आए दिन ग्रामीणों को निवाला बना रहे हैं। किसी भी जहां पौड़ी गढ़वाल जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है यहां गुलदार ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया घटना से समूचे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पौड़ी जनपद के चौबट्टाखाल तहसील अंतर्गत ग्राम डबरा में गुलदार के हमले से एक महिला की मौत हो गई। गुलदार के हमले की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना के बाद गढ़वाल वन प्रभाग की दमदेवल रेंज से वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे की है।
बताया जा रहा है कि ग्राम डबरा निवासी गोदांबरी देवी 52 वर्ष पत्नी ललित मोहन सुंद्रियाल गांव से कुछ दूर खेत में कार्य कर रही थी। अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। गुलदार ने गोदांबरी देवी का पूरा चेहरा खराब कर दिया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने गुलदार को भगाने का प्रयास भी किया, लेकिन गुलदार इसके बाद भी नहीं भागा। सूचना मिलने के बाद गांव से अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।
काफी हो हल्ला के बाद गुलदार शव को छोड़ झाड़ी की ओर चला गया। ग्रामीण सुधीर सुंद्रियाल ने बताया कि घटना की सूचना वन महकमे को दे दी गई है। बताया कि दमदेवल रेंज से वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। इधर घटना से जहां समूचे क्षेत्र में दहशत है वहीं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने तथा क्षेत्र की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें