उत्तराखंड: यहां पैसों की खातिर कलयुगी मां ने कर दिया नाबालिक बेटी का सौदा
उधम सिंह नगर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक कलयुगी मां ने अपनी 17 साल की नाबालिग बेटी को बेच दिया
नाबालिक की माँ ने जबरन उसकी शादी हरियाणा के किसी युवक से करवा दी। इधर नाबालिक बेटी हरियाणा से मौका पाकर अपने घर काशीपुर पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। वहीं इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुये किशोरी की मां, मौसी-मौसा को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी से जबरन शादी करने के आरोपी युवक और उसके परिजन फरार हो गये।
मामले की तफ्तीश कर रहे सहायक पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि देर रात 112 नंबर पर कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने कॉल की। उसने बताया कि उसकी उम्र 17 साल है, लेकिन उसकी मां ने मौसी और मौसा से मिलकर कुछ दिन पहले उसे हरियाणा के एक आदमी को बेच दिया।
बताया कि उसे हरियाणा ले जाने के बाद एक युवक से जबरन शादी करा दी गयी। किशोरी का कहना था कि वह किसी तरह मौका पाकर युवक के घर से भागकर काशीपुर लौटी है। आरोप लगाया कि यहां मां और अन्य परिजन उसे जबरन हरियाणा वापस भेजना चाहते हैं। बताया कि उससे शादी करने वाला युवक भी उसे जबरन ले जाने के लिये काशीपुर आया है।
सहायक पुलिस अधीक्षक कोंडे ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और किशोरी के बताये पते पर दबिश दी। मौके से किशोरी की मां चरनजीत कौर, मौसा पाल सिंह उर्फ पाला और मौसी रजनी कौर दोनों निवासी नागलमुंदी, ढैणा, रेवाड़ी (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि किशोरी से शादी करने वाला टोनी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी रेवाड़ी मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि किशोरी से पूछताछ के बाद गिरफ्तार और फरार आरोपियों समेत कालू, संजय पुत्र कालू, शालू पत्नी संजय तीनों निवासी नागलमुंदी, ढैणा, रेवाड़ी (हरियाणा) और शादी कराने वाले पंडित पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें