उत्तराखंड: यहां कैंटर ने बाइक सवार को रौंदा , सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना की जांच शुरू
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां जिले के किच्छा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कैंटर वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक उधम सिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केंटर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई हादसे का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बताया जा रहा है देवीदास निवासी ग्राम परशुरामपुर बहेड़ी बरेली यहां सुनहरी वार्ड नंबर 6 में रहता था तथा किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहा था। गत रात्रि वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर जा रहा जा रहा था कि आदित्य चौक के निकट कैंटर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही वाहन को भी कब्जे में ले लिया है तथा मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें