उत्तराखंड: यहां नशीला पदार्थ सुंघाकर युवती से दुष्कर्म , केस दर्ज
Haridwar News- महिलाओं के साथ यौन हिंसा की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामले में यहां रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र निवासी महिला ने क्षेत्र के ही एक युवक पर उसकी बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी युवक और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र की एक महिला ने कलियर पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री को क्षेत्र का ही एक युवक बहला-फुसलाकर कलियर स्थित एक होटल में ले गया। इस दौरान युवक का साथी भी उसके साथ मौजूद था। महिला ने आरोप लगाया है कि होटल में उसकी पुत्री को नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर उसके साथ युवक ने दुष्कर्म किया है। इस दौरान उसका साथी होटल के बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था।आरोपी युवक ने दुष्कर्म करने के बाद उसकी पुत्री को घर के बाहर बदहवास अवस्था मे छोड़कर फरार हो गए। होश में आने के बाद उसकी पुत्री ने आपबीती बताई ,घटना की जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया
और परिजन आरोपी युवक के पास पहुंचे तो आरोपी युवक पीड़िता ओर उसके परिजनों को जान से मारने को धमकी देकर फरार हो गया है।
पुलिस ने आरोपी युवक और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी रिजवान पुत्र मांगता निवासी नूर बस्ती मोहल्ला तेलियान कस्बा झबरेड़ा व उसके एक साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें