हेल्थ बुलेटिन:-उत्तराखंड में 1560 पहुंचा कोरोना आंकड़ा , 23 नये मामले ,1 मौत-53 डिस्चार्ज
देहरादून:- उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
राज्य में आज अभी तक 23 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है ,इसी के साथ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1560 हो गया है।
बुधवार की दोपहर 2:30 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 23 नए मामले सामने आए हैं , जिनमें देहरादून 06 ,हरिद्वार 03 ,नैनीताल 06, पौडी 01 ,उत्तरकाशी 01 ,यूएस नगर 04 शामिल हैं।
तथा साथ ही आज 53 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक भेजे गए 33369 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं 4953 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
अब तक मिले कोरोना के 1560 केस में 808 रिकवर हो चुके है, 07 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके है ,15 संक्रमित की मौत हो चुकी है वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 730 है।
इसे भी पढे़—-
एक कोरोना संक्रमित की मौत
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के नोडल ऑफिसर (कोविड) डा.मधुर उनियाल ने बताया कि संस्थान में भर्ती दादूपुर, नजीबाबाद डिस्ट्रिक्ट बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी 48 वर्षीय कोविड पॉजिटिव व्यक्ति की बुधवार सुबह मृत्यु हो गई। यह व्यक्ति बीती 7 जून को एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में अत्यधिक सांस की दिक्कत के साथ आए थे। इन्हें तत्काल एम्स के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर लिया गया व उनका कोविड सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट बीते सोमवार को पॉजिटिव आई थी। यह व्यक्ति भर्ती वाले दिवस से ही वेंटिलेटर पर कोविड वार्ड में भर्ती था, चिकित्सकों के अनुसार कोविड पॉजिटिव व्यक्ति को निमोनिया के साथ साथ सांस लेने में अत्यधिक दिक्कत थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें