उत्तराखंड: राज्य के इन जनपदों में 20 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर आगामी 20 जुलाई तक राज्य के कुमाऊं तथा गढ़वाल मंडलों के अधिकांश इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान के मुताबिक राज्य के लगभग सभी जनपदों में आगामी 20 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत नैनीताल ,अल्मोड़ा , चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग में 18 व 19 जुलाई के लिए 6 जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट पहले ही जारी किया हुआ है मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई को कुमाऊं में कई जनपदों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तो कहीं पर भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है इसके अलावा गढ़वाल मंडल के चमोली , रुद्रप्रयाग, पौड़ी और देहरादून जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है 19 जुलाई को भी राज्य में कई जगहों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है पौड़ी हरिद्वार नैनीताल देहरादून में कहीं गई अत्यंत भारी बारिश हो सकती है इन दोनों दिन अत्यंत भारी बारिश की आशंकाओं को देखते हुए लोकल एडमिनिस्ट्रेशन और स्थानीय लोगों को भूस्खलन प्रभावित इलाकों नदी नालों को से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और बारिश के समय यात्रा न करने की सलाह दी गई है।
20 जुलाई को रुद्रप्रयाग ,उत्तरकाशी और चमोली जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी रहेगा।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 20 जुलाई के बाद बारिश में कमी आ सकती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें