Uttarakhand: भारी बारिश का अलर्ट, आज यहां मैदानी क्षेत्रों में बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

जिले के मैदानी क्षेत्रों में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित।
Champawat News- मौसम विज्ञान केंद्र की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए छात्र-छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिले के मैदानी क्षेत्रों के सभी स्कूल- आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
मानसून अवधि में अतिवृष्टि , नदी नालों में पानी बढ़ने ,भूस्खलन प्रतिकूल स्थानीय परिस्थितियों व संवेदनशीलता के अनुसार विद्यालयों की भौतिक स्थिति के आधार पर तात्कालिक निर्णय लिए जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत के निर्देशानुसार स्थानीय मौसम तथा मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान की समीक्षा के उपरांत मुख्य शिक्षा अधिकारी ने चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा क्षेत्र अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में 21 जुलाई सोमवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में आज बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
आदेश जारी


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें