उत्तराखंड: राज्य में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, पढ़िए अपने जनपद का हाल
देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही राज्य के सभी जनपदों में भारी बारिश का दौर जारी है, पिछले 3 दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं।
मौसम विज्ञान ने आज और कल यानी 20- 21 जून को भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, मौसम विज्ञान की मानें तो राज्य में 21 जून तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग द्वारा 20 जून को राज्य के नैनीताल ,चंपावत तथा पिथौरागढ़ के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है तथा इसके साथ ही देहरादून ,पौड़ी ,टिहरी, नैनीताल, चंपावत ,पिथौरागढ़ कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार की चेतावनी भी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान द्वारा 21 जून को राज्य के देहरादून ,पौड़ी टिहरी तथा नैनीताल जिले में कहीं कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग की मानें तो राज्य में आगामी 21 जून तक आसमान में बादल छाए रहेंगे राज्य के अधिकांश पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में मानसून अपने तय समय से एक हफ्ते पहले दस्तक दे चुका है ,इस बार मानसून के सामान्य रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार प्रदेश में मानसून बीते सालों की तुलना में काफी अच्छा रहने का अनुमान है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें