उत्तराखंड: राज्य में 25 से 27 जुलाई तक भारी से भारी बारिश का अलर्ट, पढ़िए मौसम पूर्वानुमान
देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 25 जुलाई से 27 जुलाई तक यानी तीन दिन भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 25 एवं 26 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट तथा 27 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम विज्ञान के मुताबिक उत्तराखंड में 25 ,26 एवं 27 जुलाई को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
25 जुलाई को नैनीताल ,चंपावत , पौड़ी , उधम सिंह नगर ,हरिद्वार , पिथौरागढ़ में भारी से भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 26 जुलाई को राज्य के नैनीताल उधम सिंह नगर देहरादून ,पौड़ी ,चंपावत , पिथौरागढ़ , नैनीताल हरिद्वार समेत राज्य के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने आगामी 27 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया कि राज्य के पर्वतीय तथा मैदानी जनपदों के कुछ स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक 25 जुलाई के बाद बारिश में और तेजी आने के आसार बन रहे हैं प्रदेश भर में 15 जुलाई से मानसून की भारी बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई थी लेकिन पिछले 1 सप्ताह से राज्य में मानसून सक्रिय है।
हालांकि कहीं-कहीं हो रही बारिश के बाद लोगों ने गर्मी से राहत भी महसूस की है अब 25 से 27 जुलाई के बीच उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है आपको बता दे इस मानसून के सीजन में ही लगातार उत्तराखंड में आपदा के हालात बने हुए है ऐसे में लगातार बारिश की स्थिति और परेशानी बढ़ा सकती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें