Uttarakhand: जिम ट्रेनर ने छात्रा से की छेड़खानी- दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार
Dehradun News- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां क्लेमेनटाउन स्थित एक जिम संचालक ने छात्रा से छेड़छाड़ कर दी और उसके साथ दुष्कर्म कर प्रयास किया। आरोपित उस पर बुरी नजर रख रहा था। इस मामले में क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी तरहीर में एक युवती ने बताया कि एक यूनिवर्सिटी में बीसीए की छात्रा है। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले 15 दिन से क्लेमेनटाउन स्थित फिट एंड फाइन जिम में कसरत करने जा रही थी। जिम का मालिक एवं ट्रेनर नदीम अंसारी उस पर बुरी नजर रख रहा था और पिछले 10 दिन से उस पर उल्टे सीधे कमेंट कर रहा था।
आरोपित उसके साथ अश्लील बातें भी कर रहा था और लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। बताया कि आरोपित ने 26 दिसंबर को जब वह जिम में कसरत कर रही थी तो आरोपित ने उसे जबरदस्ती गले लगाया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन मोहन सिंह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


