उत्तराखंड- दर्दनाक हादसा: बदरीनाथ हाईवे पर अलकनंदा में समाई कार , दो के शव बरामद- एक लापता

- पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले से दुखद हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है यहां बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हनुमान चट्टी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई बताया जा रहा है कार में 3 लोग सवार थे। घटना देर रात की बताई जा रही है सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर 2 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं सर्च ऑपरेशन जारी है।

प्राप्त समाचार के मुताबिक सोमवार देर रात महिला कांस्टेबल प्रेमलता दो परिजन के साथ बदरीनाथ से नीचे की ओर निकली लेकिन बदरीनाथ से मात्र चार किमी की दूरी पर ही वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची अभी तक दो शव निकाले जा चुके है। महिला कांस्टेबल और कार का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
थाना बदरीनाथ के बरिष्ठ उप निरीक्षक देवेन्द्र रावत के अनुसार रेस्क्यू कार्य जारी है, गहरी खाई व चट्टान तथा बारिश व कोहरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है। वाहन में दो अन्य लोग कौन थे, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें