उत्तराखंड – देर रात खाई में गिरे स्कूटी सवार, SDRF ने रेस्क्यू कर समय पर बचाई जान Video
उक्त स्कूटी पर 02 लोग सवार थे जो घायल अवस्था में खाई में ही गिरे हुए थे।
Tehri Garhwal News: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में एक स्कूटी एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई सूचना पर देवदूत बनकर पहुंचे एसडीआरएफ जवानों ने रात के घनघोर अंधेरे और विषम परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों युवकों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
घटनाक्रम के मुताबिक जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि मूल्या गांव के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होने से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही अपर उप निरीक्षक तेजपाल राणा के नेतृत्व में SDRF टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त स्कूटी पर 02 लोग सवार थे जो घायल अवस्था में खाई में ही गिरे हुए थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए रोप की सहायता से घायलों तक पहुँच बनाई गई।
रात्रि का घनघोर अंधेरा व दुर्गम स्थान रेस्क्यू कार्य को और भी चुनौतीपूर्ण बना रहे थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा सभी चुनौतियों को दरकिनार करते हुए अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए रोप स्ट्रैचर की सहायता से दोनों घायलों को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया जिसके उपरांत एम्बुलेंस के माध्यम से अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें