उत्तराखंड: मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी , जानिए कब होगी भारी से भारी बारिश- रेड अलर्ट जारी

देहरादून (weather alert): उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम के तेवर तल्ख बने हुए है। राज्य के कई जनपदों में जहां बारिश मुसीबत बनी हुई है वहीं कहीं-कहीं तेज धूप के चलते भीषण गर्मी का दौर जारी है।
इस बीच मौसम विभाग ने आज सुबह 10:00 बजे मौसम की ताजा भविष्यवाणी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 15 ,16 और 17 को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं वहीं 18 जुलाई से भारी बारिश का दौर शुरू होगा। राज्य में 18 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट तथा 19 जुलाई को भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई को नैनीताल ,चंपावत ,पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। जबकि 19 जुलाई को कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है तथा सतर्क रहने की सलाह दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 17 से मौसम में बदलाव आना शुरू हो जाएगा। कई जगहों पर हल्की बारिश होगी। 18 से 22 जुलाई तक बारिश लगातार होगी। इस बीच मानसून की गतिविधि बढ़ जाएगी। जिसके चलते अधिकांश जगहों पर हल्की से भारी बारिश देखने को मिलेगी। पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं। उन्होंने खराब मौसम के बीच आवागमन को लेकर सतर्क रहने को कहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें