उत्तराखंड – मौसम की ताजा अपडेट , दो दिन बहुत भारी बरसात की चेतावनी , सतर्क रहने की सलाह

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है। भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के लिए 16 और 17 सितंबर को भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है जिसको देखते हुए सभी जनपदों में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है तथा लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा आज शाम 5:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज 15 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा देहरादून, टिहरी , उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना तथा साथ ही राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
16 और 17 सितंबर को अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 16 और 17 सितंबर को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका के साथ कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के देहरादून टिहरी रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है जिसको लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम की चेतावनी के दृष्टिगत स्कूलों में छुट्टी
मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के चलते नैनीताल अल्मोड़ा बागेश्वर चंपावत रुद्रप्रयाग समेत तमाम जनपदों में कल 16 सितंबर को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
4 दिन के लिए मां पूर्णागिरि की यात्रा स्थगित–
टनकपुर। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के चलते प्रशासन ने आने वाले चार दिनों तक के लिए मां पूर्णागिरि की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। एसडीएम पूर्णागिरि हिमांशु कफल्टिया ने भारी बारिश को देखते हुए तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज 16 सितंबर से 19 सितंबर तक मां पूर्णागिरि की यात्रा स्थगित कर दी है। अगले चार दिनों तक पूर्णागिरि यात्रा प्रतिबंधित रहेगी।

बाढ़ चौकियां अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद हरिद्वार में गंगा का जल स्तर बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है। बाढ़ चौकी सहित सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबंधन नूपुर वर्मा ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 15, 16 और 17 सितंबर को कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। गढ़वाल में बारिश से गंगा का जल स्तर बढ़ सकता है।
कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना संबंधित अधिकारी राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, टोल फ्री नंबर 1070, 8218867005 एवं जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर- 01334-223999, 1077 (टोल फ्री) 7055258800 पर तत्काल दर्ज कराएं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें