Uttarakhand: चार साल की बच्ची का सुरंग में मिला शव , दुष्कर्म व हत्या की आंशका

एसएसपी ने दिए जल्द खुलासे के निर्देश
Haridwar News- उत्तराखंड की धर्मनगर हरिद्वार से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है , यहां हरिद्वार के रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से लापता चार साल की बच्ची की हत्या कर दी गई है। हरकी पैड़ी के पास मनसा देवी मंदिर की रेलवे सुरंग में उसका शव मिला। पुलिस को आशंका है कि बच्ची के साथ दरिंदगी भी हुई है। एसएसपी ने जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है।
हरकी पैड़ी क्षेत्र के समीप रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से लापता चार साल की मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्ची का शव मनसा देवी रेलवे सुरंग के अंदर मिला है। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म भी हुआ है, हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा। इधर, एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने मौके का निरीक्षण कर जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।
रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में झुग्गी डालकर रहने वाले एक व्यक्ति ने गुरुवार को चौकी पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी थी कि 13 तारीख से उसकी चार साल की मासूम बेटी लापता है। पुलिस ने मासूम की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन शुक्रवार सुबह पिता खुद अपनी बेटी का शव लेकर पुलिस के पास पहुंचा। पिता ने पुलिस को जानकारी दी की बेटी को ढूंढते ढूंढते हुए मनसा देवी मंदिर सुरंग में पहुंचा तो वहां एक कोने में बेटी का शव बरामद हुआ।
मासूम बच्ची की हत्या में सूरज की तलाश में जुटी पुलिस
हरिद्वार। रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में चार वर्षीय बच्ची की हत्या के सनसनीखेज मामले में सूरज नामक एक व्यक्ति संदिग्ध के रूप में सामने आया है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। प्रारंभिक जांच में अपहरण और हत्या की पुष्टि हुई है। जांच में जुटी पुलिस टीम ने सूरज नामक एक व्यक्ति को मुख्य संदिग्ध माना है, जो वर्तमान में फरार चल रहा है।
सूरज के बारे में बताया गया है कि वह गंजा है और गंजापन छिपाने के लिए अक्सर विग का प्रयोग करता है। वह कई बार अपना हुलिया बदलने की कोशिश करता है। जिससे उसकी पहचान न हो सके।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी संदिग्ध सूरज के संबंध में कोई भी सूचना प्राप्त हो, तो वे तत्काल पुलिस को जानकारी देकर एक आदर्श नागरिक की भूमिका निभाएं। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें